भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार ने किया ढोल की थाप से सायर मेले का शुभारंभ
16 सितंबर 2023
जाहू, बीना चौहान
भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार ने लदरौर कलां में सायर मेले का ढोल की थाप से विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस शुभ अवसर पर एसडीएम भोरंज संजय स्वरूप भी विशेष रूप से मौजूद रहे। विधायक सुरेश कुमार व एसडीएम भोरंज संजय स्वरूप के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के छठे भाई लखमीर दास के मंदिर में पूजा अर्चना की और झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की। आपको बता दें कि भोरंज उप मंडल के लदरौर में हर वर्ष सितंबर माह के अश्विन संक्रांति के दिन सायर पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मेले की शुभारंभ अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विजय वनियाल,युंका अध्यक्ष गोल्डी, जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान नरेश ठाकुर, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के बोर्ड निर्देशक विक्रम सिंह साहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
