16 सितंबर 2023, जनक राज शर्मा,भराड़ी
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लौहट व आंगनबाड़ी केंद्र लौहट में संयुक्त रूप से पोषण माह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वृत्त पर्यवेक्षक भराड़ी धर्मेंद्र ठाकुर द्वारा की गई। उन्होंने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को पोषण माह के पांच सूत्रों के बारे में अवगत कराया तथा 1000 सुनहरे दिनों पर लोगों को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ से देवराज, प्रेमलता, संतोष तथा वार्ड सदस्य मीनाक्षी व बच्चे तथा स्थानीय महिलाएं उपस्थित रही।