16 सितंबर 2023

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज ने घुमारवीं में अपने बयान में जारी करते हुए कहा की आम आदमी पार्टी हमेशा से तथ्यों के आधार पर और तर्कसंगत के साथ काम की राजनीति में विश्वास रखती है।हिमाचल प्रदेश में इस बार बहुत बड़ी त्रासदी हुई जिसके कारण प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है।जिस प्रकार से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए इस मुसीबत के समय अपने सभी बैंक खातों से पैसे निकालके तथा निजी FD तुड़वाके 51 लाख रुपए आपदा राहत कोष को दान किए हैं इसके लिए हम उनका व्यक्तिगत तौर पर तहे दिल से धन्यवाद करते हैं । सीएम सुक्खू जी के इस निर्णय से देश के सभी मुख्यमंत्री ,मंत्रियों,सांसदों और विधायकों को भी प्रेरणा लेनी चाइए। सीएम जी के इस निर्णय में उन्होंने अपने संवेदनशील व्यक्तित्व को दिखाते हुए राजनीति में जनता के लिए समर्पण की भावना को सर्वोपरि रखा है। सीएम सुक्खू जी ने दर्शाया है की इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *