12 सितंबर को रहस्मयी परिस्थितियों में लापता हुए आनी के स्वर्ण आभूषण के व्यापारी तोता राम व उसके परिवार का अभी कोई सुराग नहीं
छानबीन में जुटी तीन जिलों की पुलिस


14 सितंबर 2023,चमन शर्मा ,आनी

12 सितंबर को रहस्मयी परिस्थितियों में लापता हुए आनी में स्वर्ण आभूषण की दुकान करने बाले व्यापारी तोता राम सोनी व उसकी पत्नी तथा बेटी का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिससे परिजन बेहद चिंतित हैं। डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायथ ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि करसोग क्षेत्र के भन्थल गाँव निवासी तोता राम के परिजनों ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तोता राम सोनी जो कि आनी बाजार में स्वर्ण आभूषण की दुकान करता है। गत 12 सितम्बर से अपनी पत्नी व बेटी सहित लापता है. जिसका तीन दिन बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों के अनुसार तोता राम परिवार सहित 12 सितम्बर की प्रातः करीब चार बजे आनी से शिमला की तरफ निकला है और सीसीटीवी फुटेज तथा लोगों के कथन अनुसार वह वाया सुन्नी सड़क से गुजरा है। हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्ट जानकारी नहीं है। डीएसपी चंद्र शेखर कायथ ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने फ़ौरन सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर लूहरी सुन्नी मार्ग पर जगह जगह छानबीन की है और पुलिस के साथ गुमशुदा तोता राम के परिजन तथा अन्य लोग भी गोजबीन में जुटे हैं। पुलिस ने जगह जगह लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला है। मगर फिल्हाल गुमशुदा तोता राम सोनी व उसके परिवार का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। कई लोग सुन्नी सड़क मार्ग पर लापता परिवार की गाड़ी के सतलुज में दुर्घटनाग्रस्त होने के कयास लगा रहे हैं तो कई इस मामले को एक अपराध अथवा एक सोची समझी साजिश से भी जोड़ रहे हैं। वहरहाल यह गुत्थी अभी तक एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है। इस रहस्यमयी वारदात को लेकर आनी में चर्चाओं का बाजार खासा गर्म है।लापता परिवार की ख़ोजबीन के लिए आनी पुलिस सहित जिला शिमला व जिला मंडी की पुलिस गहनता से छानबीन में जुटी है। डीएसपी आनी चन्द्र शेखर ने बताया कि पुलिस लापता आभूषण व्यापारी के सारे रिकार्ड व पहलुओं को खंगाल रही है। कहा कि इस रहस्य से जल्द ही पर्दा उठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *