हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने सीमित साधनों के बावजूद बेहतरीन कार्य किया:बम्बर ठाकुर
14 सितंबर 2023
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान आयी प्राकृतिक आपदा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने सीमित साधनों के बावजूद बेहतरीन कार्य करने का काम किया है जिसके चलते आपदा के दौरान बेघर हुए लोगों को किराए पर रहने व उनका किराया प्रदेश सरकार द्वारा वहन किये जाने की अधिसूचना जारी कर प्रदेश सरकार ने प्रभावित लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है. यह कहना है बिलासपुर से पूर्व विधायक एवं हिमाचल कांग्रेस महासचिव बंबर ठाकुर का. सर्किट हाउस बिलासपुर में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान बंबर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश में आई आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदेश की मदद के लिए अन्य राज्यों की सरकारों को आगे आने की अपील की है ताकि हिमाचल प्रदेश में जीवन एक बार फिर पटरी पर आ सके. साथ ही बंबर ठाकुर ने कहा कि आपदा के दौरान बेघर हुए लोगों को किराए पर कमरा लेकर रहने व उचित बासव होने तक उनका किराया और खाने पीने की उचित व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने का फैसला ऐतिहासिक है और इससे प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही बंबर ठाकुर ने कहा कि आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा राहत मेनुअल राशि को 05 हजार से बढ़कर 01 लाख रुपए किये जाने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुखु का आभार जताया है. वहीं उन्होंने भाजपा नेताओं पर भी आपदा की घड़ी में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार द्वारा केवल रूटीन का पैसा ही प्रदेश को दिए जाने की बात कहते हुए किसी भी प्रकार की अन्य आर्थिक मदद ना किये जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *