युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन संगठन के 17 सितंबर के प्रोग्राम में किया बदलाव

14 सितंबर 2023
बीना चौहान

युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन संगठन के 17 सितंबर के प्रोग्राम में बदलाव किया गया है पहले मीटिंग का प्रोग्राम हिलब्यु रिसोर्ट होटल में रखा गया था वहां से प्रोग्राम बदल दिया गया है। अब मीटिंग का प्रोग्राम बिलासपुर चंगर सैक्टर (नियर शहीद स्मारक) के सामने सर्किट हाउस में 17-9-2023 को सुबह 11वजे मीटिंग आयोजन किया जा रहा है।युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन राम शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी संगठन जो युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन का संगठन बना है प्रदेश के सभी जिलों के वैटरन सैनिक इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे यह मीटिंग में युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन के प्रदेशाध्यक्ष चेयरमैन जगदीश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित है हिमाचल प्रदेश के वैटरन सैनिक इसमें भाग लेंगें वैटरन सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग जो 7वें वेतन की टेबल-2 में हुई विसंगतियों वन रैंक वन पेंशन,डीसएबल्टी,एमएसपी, कनिष्क रैंक की वीर नारियों की बहुत कम पैन्शन और अधिकारीगण वीर नारियों की बहुत ज्यादा फर्क डाला गया है यह भेदभाव तर्कसंगत है
जैसे हमारी जिन मांगों के लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर चल रहे कनिष्क रैंक के वैटरन सैनिकों के धरना-प्रदर्शन को तकरीबन आज 7 महीने से ऊपर हो गए हैं परन्तु केन्द्र सरकार के अड़ियल रवैया अख्तियार करके बैठी है जो न्यायसंगत नहीं है असल में देखा जाए तो ये अड़ियल रवैया लोक तंत्र के लिहाज से न्यायसंगत नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार व रक्षा मंत्रालय की तरफ से कोई ऐसा संकेत नहीं दिए गए और न ही कोई वैटरन संगठन के नुमाइंदों को बुलाया गया और न ही उनकी तरफ से कोई नुमाइंदा भेजा गया इससे यह प्रतीत होता है कि केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्रालय सैनिकों की अनदेखी करके तोहींन,भेदभाव और अन्याय कर रही है देश के लिए ढाल बनकर रक्षा सुरक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देकर मातृभूमि की रक्षा करते है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही तो इस के आर-पार के नई रणनीति तैयार की जाएगी।
सभी वैटरन सैनिक व वीर नारियों से बिनम्र अपील है कि मीटिंग 17-9-2023 को सुबह 11वजे से चंगर सैक्टर सर्किट हाउस में होगी साथ में सर्किट हाउसकेपिछे (लंच) खाने का बंदोबस्त कोहिनूर होटल में किया गया है।
दिनांक- 14-9-2023
प्रेषक
वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा
युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश।
बिलासपुर (हि०प्र०)
संपर्क सुत्र 8219338144,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *