सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय हटवाड़ ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स में जीते 13 स्वर्ण , 4 रजत व 6 कांस्य पदक
13 सितंबर 2023 ,जनक राज शर्मा,भराड़ी
सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय रौड़ा बिलासपुर में एक दिवसीय जिला एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया । जिसमें बिलासपुर जिला के सभी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया । इसमें सरस्वती विद्या मंदिर हटवाड़ के बच्चों ने 13 स्वर्ण , पदक 4 रजत पदक व 6 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय , अभिभावकों व गुरुजनों का नाम रोशन किया ।
100 मीटर की दौड़ में आदित्य , लंबी कूद में प्रतीक , ऊंची कूद में अरमान , बाधा दौड़ में शिवम , चक्का में शुभम , ऊंची कूद में अर्णव , रिले दौड़ में अर्णव , आदर्श , शिशु वर्ग में रिले दौड़ में शिवम , सक्षम , अरमान , प्रतीक , आदित्य प्रथम रहे । यही बच्चे प्रांत स्तरीय खेलों में बिलासपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस उपलक्ष पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जो कि विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में विद्यालय में प्रबंधक आईडी शर्मा , सलाहकार मनसाराम , अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश चंद , प्रबंधन समिति के सदस्य सुरेंद्र कुमार व विद्यालय का समस्त स्टाफ शामिल रहा । विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद भारद्वाज ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद व विद्यालय परिवार , अभिभावकों व बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी । प्रांत स्तरीय खेलों के लिए भी अग्रिम शुभकामनाएं दी । प्रांत स्तरीय खेलों के लिए बच्चों का मार्गदर्शन किया । स्वर्ण पदक विजेता प्रांत स्तर के लिए सरस्वती विद्या मंदिर बिलासपुर में शुक्रवार 15 सितंबर को जिला बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे ।