12 सितंबर 2023, जनक राज शर्मा ,भराड़ी
एकल अभियान के तहत भाग बिलासपुर अंचल घुमारवीं में पौधरोपण किया गया । इसमें अंचल ग्राम स्वराज प्रमुख राज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अंचल कार्यालय प्रमुख दिनेश कुमार और अंचल अभियान प्रमुख राजीव चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। संच प्रमुख , अंचल समितियों का पौधारोपण करने में काफी सहयोग रहा । जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया । जिनमें आम , लीची , पीपल , बट बृक्ष , अनार व सेव के पौधों सहित अंचल घुमारवीं में लगभग 9020 पौधे रोपे गए।