हटगढ़ स्कूल में शुरू हुई खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की इन खेलों में 434 प्रतिभागी ले रहे हैं भाग
मार्च पास्ट में रजवाडी ने झटका पहला स्थान
10 सितंबर 2023
नाचन हल्के के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ में छात्रों की खंड स्तरीय 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज रविवार को एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने किया। प्रधानाचार्य रमेश चंद ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए आतिथ्य स्वीकार करने के लिए धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को जीत और हार की भावना से नही बल्कि एकाग्रता और सद्भावना के साथ खेलना चाहिए। हमे पढाई के साथ साथ खेलों में भी अपनी रूचि बढ़ानी चाहिए। मुख्य अतिथि ने कहा कि जो भी मांगे इस मंच से मांगी गई वे उन मांगों को पूरा करने में हर संभव प्रयास करेगे। इस मौके पर मार्च पास्ट में रजवाडी प्रथम, रिवालसर दुसरे व हटगढ तीसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर पंचायत प्रधान पंकज चौधरी, ओल्ड स्टूडेंट्स फेडरेशन अध्यक्ष रमेश यादव,उप प्रधान नीरज गुप्ता, दीपक गुप्ता,चंद्र कौशल,रॉकी सोहल,साहिल ठाकुर,ओमी सैनी, एसएमसी प्रधान तेजिन्द्र गोशामी, विभिन्न स्कूलों से उपस्थित
प्रधानाचार्य,डीपी,पीईटी और स्थानीय पाठशाला का स्टाफ मौजूद रहा है।