नेता प्रतिपक्ष ने सिराज मण्डल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, अगले लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटने का किया आग्रह
10 सितंबर 2023
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी सराज मंडल की बैठक में शामिल हुए और मंडल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से मुलाक़ात की। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में हर बूथ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र को मज़बूती से आगे बढ़ाने के लिए काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की ताक़त हैं। कार्यकर्ताओं का इतना संगठित संगठन दुनिया में और कहीं नहीं। नेता प्रतिपक्ष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पार्टी द्वार दिये गये दायित्व को सभी पूरी निष्ठा और क्षमता के साथ पूर्ण करेंगे। इस मौक़े पर उनके साथ बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, मंडी ज़िलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, ज़िला महामंत्री सोमेश उपाध्याय, सिराज मण्डल अध्यक्ष भगीरथ शर्मा, महामंत्री भीष्म ठाकुर, टीकम राम, ज़िला परिषद और पंचायत समिति सदस्य व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आपदा की वजह से हज़ारों लोगों के घर टूट गये, बह गए। हज़ारों घर ऐसे हैं जो ख़तरे की ज़द में हैं आज तक प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं आई थी कि लोगों के घर का राशन ख़त्म हो जाए। सड़के समय पर न बहाल होने की वजह से लोगों को बहुत परेशानी हुई। हमने चॉपर से राशन पहुँचाने के लिए गृहमंत्री, रक्षामंत्री से मदद माँगी। सरकार को अपने राहत और बचाव के कार्यों में तेज़ी लानी पड़ेगी। बिजली पानी की व्यवस्था हर हाल में बहाल करनी पड़ेगी।
