8 सितंबर 2023 ,जनक राज शर्मा ,भराड़ी

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक हटवाड़ द्वारा वित्तीय व डिजिटल साक्षरता दिवस आयोजन ग्राम पंचायत हटवाड़ के गांव खूबण में आयोजित किया गया । जोकि बैंक प्रबंधक सुमन कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस शिवर में बैंक की विभिन्न जमा व ऋण योजनाओं की जानकारी , एटीएम की जानकारी व उनसे होने वाली धोखाधड़ी से बचने के तरीके , स्वयं सहायता समूहों का गठन करना व उन्हें संचालित करना सहित सशक्त महिलाओं द्वारा महिलाओं को ऋण प्रदान करना बताया गया । सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में कार्यकारी सहायक सोमराज शर्मा द्वारा जानकारी दी गई । इस मौके पर मदनलाल , ज्ञानचंद , मुंशी राम , महिला मंडल प्रधान सुनीता देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *