जन्म अष्टमी के पावन अवसर पर घुमारवीं के साथ लगते शिव मंदिर बली में ब्रह्मकुमारी आश्रम घुमारवीं द्वारा आयोजित कान्हा जन्मोत्सव कार्यक्रम में घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने भाग लिया तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झांकियों की पूजा अर्चना की । इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी आश्रम घुमारवीं द्वारा राधा कृष्ण, बाल राधा कृष्ण तथा माखन खाते नटखट कान्हा झांकी निकाली गई।
जहां नजदीकी गांव के लोगों ने जहां इन झांकियों का आनंदन लिया वही भजन कीर्तन करती महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण जन्म के भजनों से भक्तिमय वातावरण उत्पन्न किया।
इस अवसर पर भजन, कृष्ण जन्म पर झांकियां तथा इको फ्रेंडली बाल गोपाल मूर्ति निर्माण जिसमें मिट्टी के कृष्ण, मटकी से माखन खाते कान्हा दर्शाएं गए थे इस अवसर पर भगवान श्री कृष्णा के जीवन प्रसंगों पर नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
कृष्ण जन्म से संबंधित झांकी तथा भगवान श्री कृष्ण के विविध रूपों को दर्शाती झांकियां भी प्रस्तुत की गई।
इसअवसर पर राजेश धर्माणी ने कहा कि अपने धार्मिक पर्वों तथा राष्ट्रीय त्योहारों को मनाने के लिए सदैव अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। तथा अपने बच्चों को भी इन पर्वों और त्योहारों के बारे में बताना चाहिए ताकि वर्षों पुरानी चली आई इस परम्परा को आगे भी बरकरार रखा जा सके
साथ में उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म बहुत ही विकट परिस्थितियों में जेल में हुआ है और उनका पूरा जीवन संघर्ष में रहा है जिसमें जिसमें पुतना,कगाशुर और बकासुर तथा कालियानाग आदि कई असुरों का वध भी किया है साथ में उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को श्री भागवत गीता का ज्ञान देना भी बहुत जरूरी है जो कि हमारा एक धार्मिक ग्रंथ है
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम आगे भी विभिन्न अनुष्ठानों व धार्मिक व राष्ट्रीय पर्वों को मनाने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा
