सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय हटवाड़ में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कक्षा नौवीं व दसवीं के भैया बहनों ने विभिन्न आचार्य की भूमिका निभाई । बच्चों ने साज साज व अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं का भली भांति प्रबंध किया । बच्चे समय पर कक्षाओं में गए व कक्षा कार्य करवाया। मध्य अवकाश में भोजन मंत्र सहित सामूहिक भोजन किया गया । कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण , दोहे , श्लोक , नृत्य इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किया । बच्चों ने अपने भाषण के माध्यम से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृतांत को प्रस्तुत किया । इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद भारद्वाज ने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया । अंत में वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार व बच्चे मौजूद रहे ।