ग्राम पंचायत बम्म द्वारा लोगों के घरों की सुरक्षा के मध्यनजर एहम प्रस्ताव किया पास
6 सितंबर 2023
घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बम्म द्वारा लोगों के घरों की सुरक्षा के मध्यनजर एहम प्रस्ताव पास किया गया है । इसमें प्रस्ताव पारित किया गया कि ग्राम पंचायत में जिन लोगों के मकानों, पशुशालाओं, सरकारी व अर्धसरकारी भवनों को किसी की जमीन में पड़ने वाले पेडों से खतरा है तो उसको लेकर पंचायत ने जनहित में प्रस्ताव पास किया है कि उन पेडों के मालिकों को ऐसे पेडों को 21 दिनों की अवधि के भीतर कटवाना पड़ेगा। ग्राम पंचायत बम्म विकास खंड घुमारवीं प्रधान मनीष पंडित ने बताया कि इस बार हुई भीषण बारिश से आई प्राकृतिक आपदा को लेकर यह काफी समस्या आ रही है तथा लोगों की लगातार शिकायतें आ रही थी अतः इसके मध्यनजर पंचायत ने संज्ञान लेते हुए जनहित में प्रस्ताव पारित किया है तथा लोगों से अपील की है कि भविष्य में किसी के घर को खतरा न हों सभी इस कार्य में अपना सहयोग करें। प्रधान मनीष पंडित ने यह भी कहा कि जो भूमि वन विभाग के अंतर्गत आती है या किसी न्यायालय के द्वारा स्टे है तो ऐसी भूमि से पेड़ काटने के लिए यह प्रस्ताव मान्य नहीं होगा तथा लोग संबंधित विभाग से अनापत्ति ले सकते हैं। उन्होंने लोगो से सहयोग की अपील की है तथा यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति जान बूझ कर आदेश की अवहेलना करता है तो उसके लिए वह कानूनी कार्यवाही के लिए उत्तरदाई होगा।
