बीबीएमबी नहर किनारे की सड़कों पर शीघ्र चलाई जाए निगम की बसें
लाल सिंह कौशल ने सीएम, डीसी व बीबीएमबी चेयरमैन के समक्ष उठाई मांग

कहा …

जनहित में सोमवार से हर हाल में चलाई जाए बसे

धनोटू , 3 सितंबर, यादव

बीबीएमबी नहर किनारे की धनोटू बग्गी सड़क पर सोमवार से हर हाल में हिमाचल पथ परिवहन निगम व इस रूट पर चलने वाली निजी बसों को हर हाल में शुरू किया जाए। हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक निदेशक एवं नाचन से पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी रहे लाल सिंह कौशल ने यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , उपायुक्त मंडी तथा बीबीएमबी के अध्यक्ष के समक्ष उठाई है। यह जानकारी हटगढ़ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान लाल सिंह कौशल ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि 3 सप्ताह पूर्व प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण जहां प्रदेश भर में भारी नुकसान हुआ है वही बीबीएमबी नहर किनारे की भूमि भी कई जगह से धंस गई है जिस कारण बीबीएमबी प्रबंधन की सिफारिश पर उपायुक्त मंडी ने नहर किनारे की सड़कों पर हैवी व्हीकल प्रतिबंध करने की अधिसूचना जारी की है। कौशल ने कहा कि व्यास सतलुज लिंक परियोजना हमारी राष्ट्रीय परियोजना है और इसकी सुरक्षा हम सबका दायित्व है। मगर नहर किनारे की सड़कों पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाने से निगम तथा निजी क्षेत्र में चलने वाली बसें भी बंद हो गई है जिससे इस क्षेत्र की जनता बेहद परेशान है। उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र की पंचायतो के लिए नहर किनारे की सड़क ही यातायात के लिए एकमात्र विकल्प है इसके बंद होने से यहां जनता त्रस्त है। लाल सिंह कौशल ने कहा कि वर्तमान समय बीबीएमबी नहर किनारे की सड़कों में जो लैंडस्लाइड हुआ था बीबीएमबी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर इसे 90% तक ठीक कर दिया है इसलिए जनहित में नहर किनारे की सड़कों पर अब प्रतिबंध हट जाना चाहिए और निगम तथा निजी क्षेत्र में इस रूट पर चलने वाली सभी बसों को चलाने की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र के कई लोगों के प्रतिनिधिमंडल इस समस्या को लेकर हाल ही में मिले हैं इसलिए मैंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी तथा बीबीएमबी के अध्यक्ष से इस मसले के हाल के लिए आग्रह किया है। लाल सिंह कौशल ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है की बीबीएमबी प्रबंधन इस समस्या को गंभीरता से लेगा तथा सोमवार से इन सड़कों पर जनहित में बस सेवा बहाल हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *