बम्म पंचायत में चोरों ने दो घरों में लगाई सेंध
2 सितंबर 2023
जाहू ,बीना चौहान
घुमारवीं उपमंडल की बम्म पंचायत में चोरों द्वारा दो घरों में सेंध लगाई गई। बम्म पंचायत के गलाह निवासी लेखराम व ब्रह्मली गांव के निवासी हेमराज के घर पर चोरों ने सेंध लगाई। दोनों ही घरों पर घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था क्योंकि लेखराम का परिवार चोरी वाले घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर अपने पुराने घर में रहता है तथा हेमराज का परिवार चंडीगढ़ में था। दोनों ही घर मुख्य सड़क पर आमने-सामने थे जिसमें सुबह गुजरे रहे गांव के व्यक्ति द्वारा दोनों घरों के ताले टूटे व दरवाजे खुले देखे तो इसकी सूचना मकान मालिकों को दी गई। मकान मालिक द्वारा पंचायत प्रधान व पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया जिसमें लेखराम के घर पर किसी भी तरह का कीमती सामान न होने पर चोरों द्वारा सामान को अस्त व्यस्त करने के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा तथा चंडीगढ़ से हेमराज घर पहुंचने पर बताते हैं कि घर से लगभग 15 हजार के नोटों के हार तथा लगभग तीन लाख के करीब गहने चोरी हुए हैं।
पंचायत प्रधान मनीष पंडित ने बताया कि आए दिन बम्म तथा साथ लगती अन्य पंचायत में चोरियों के मामले बढ़ रहे हैं जिसको लेकर समय समय पर गश्त होना अनिवार्य है ताकि चोरी करने वालों को पकड़ा जा सके। भराडी पुलिस थाना प्रभारी देवानंद टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिसमें आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
