राज्य स्तरीय महिला वुशू खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों का किया जोरदार स्वागत
नेरचौक, 1 सितंबर
खेलों इंडिया के तहत राज्यस्तरीय महिल वुशू प्रतियोगिता में वुशू अकादमी एक्सीलेंस सेंटर कंसा का रहा दबा दबा रहा बिलासपुर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में वुशू अकादमी एक्सीलेंस सेंटर कंसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है संघ के महासचिव एवं भारतीय संघ के उपाध्यक्ष पी एन आजाद ने वुशू अकादमी कंसा चौक के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और भविष्य में और मेहनत कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छे पदक हासिल कर अकादमी व प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को जोनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा और वहां से जो भी पदक विजेता खिलाड़ी होंगे उन्हें खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा इस अवसर पर जिला मंडी के सचिव खेमचंद, राजीव कश्यप, मोतीराम, राजपाल, ब्रेस्तुराम व अन्य पदाधिकारी तथा खिलाड़ी बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे ।