1 सितंबर 2023 ,जनक राज शर्मा, भराड़ी

नप्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर की वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस मीटिंग में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने भाग लिया।बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित की जा रही विभिन्न कार्यशालाओं एवं अन्य गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी ने एक के बाद दूसरी कार्यशाला में अध्यापकों को निरंतर तैनात करने पर चिंता प्रकट की । पहले ही जिला में अनेक पाठशालाएं एक अध्यापक या प्रतिनियुक्ति पर चल रही हैं अध्यापकों के सैकड़ो पद खाली चल रहे हैं। जहां अध्यापक हैं भी उन्हें प्रशिक्षण व अन्य कार्यों में उलझा कर रख दिया गया है। जब तक अध्यापक कक्षा में नहीं होगा तो प्रशिक्षण या अन्य गतिविधियों से अच्छी पढ़ाई की कल्पना कैसे की जा सकती है। अभी-अभी प्राथमिक शिक्षकों को 5 दिन के लिए प्री प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने का प्रशिक्षण देने के लिए भेजा था और जैसे ही अध्यापक अपनी पाठशालाओं में वापस आए उन्हें दोबारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखला में 6 दिन के इंडक्शन प्रशिक्षण के लिए बुला लिया। दूसरी तरफ 11 सितंबर से SA -1 की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। ऐसी स्थिति में अध्यापक कहीं और तथा बच्चों के पेपर बिना अध्यापक यह कैसी शिक्षा दी जा रही है। बैठक में वर्तमान प्रशिक्षण शिविरों का विरोध करते हुए अध्यापकों को पाठशाला में रहकर बच्चों को परीक्षा की तैयारी करवाने का फैसला लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उचित समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संस्थान प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ चर्चा करें और उसके बाद ही कार्यक्रम ,समय सारणी जारी करें अन्यथा प्राथमिक शिक्षक संघ ऐसे आयोजनों का विरोध व बहिष्कार करेगा। सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले की तरह ब्लॉक स्तर पर ही आयोजित होने चाहिए । इस भारी बरसात के मौसम में जहां बहुत सारी सड़कें बंद या खराब हो गई हैं और उन पर निरन्तर सफर करना खतरे से खाली नहीं है जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला में 1सितम्बर से19 सितंबर तक यह प्रशिक्षण करवाना किसी भी रूप में तर्कसंगत नहीं है ।इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को खण्ड स्तर से बाहर किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने की स्थिति में प्राथमिक शिक्षक उन में भाग नहीं लेंगे। पूर्व में भी ज्यादातर प्रशिक्षण खण्ड स्तर पर ही आयोजित होते रहे हैं ताकि अध्यापकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।इस मौके पर विशेष रूप से बांके बिहारी चंदेल काउंसलर एआईपीटीएफ, राकेश पटियाल राज्य सचिव,पांचों खण्डों के प्रधान बसंत ठाकुर , होशियार सिंह ठाकुर ,जोगिंदर लाल, अनिल शर्मा ,नरेश राणा सुशील कुमार, रणजीत सिंह, बाबूलाल और राजीव शांडिल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *