पंचायत समिति आनी मुख्यमन्त्री राहत कोष में देगी एक दिन का वेतन
बैठक में गूंजे बिजली. पानी. सड़क परिवहन के मुद्दे
लोकेशन चमन शर्मा आनी
आनी:- पंचायत समिति आनी की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को समिति सभागार आनी में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर ने। बैठक की कार्यवाही का संचालन पंचायत पंचायत निरीक्षक पूर्ण चन्द तथा उप निरीक्षक मुकुंद शर्मा ने किया। जबकि बैठक में सहायक आयुक्त एव्ं बीडीओ आनी अमनदीप सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में आनी क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों. बिजली. पानी. परिवहन.कृषि व बागवानी के अलावा विभिन्न विभागों से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा हुई। जिन पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से जबाब मांगा गया। बैठक में पंचायत समिति उपाध्यक्ष संदीप सैम ने पीडब्ल्यूडी विभाग से बरसात और सेब सीजन के मद्देनजर वाधित सड़कों को बहाल व दुरूस्त करने की मांग उठाई और साथ ही समिति के माध्यम से सरकार से नागरिक चिकित्सालय आनी में रोगियों की सुविधा के लिए नई डीजीटल एक्स रे मशीन स्वीकृत करवाने की मांग उठाई। वहीं डींगीधार बैहना की समिति सदस्या आशा ठाकुर ने जल शक्ति विभाग की निर्माणाधीन बैहना शेगूबाग उठाऊ पेयजल योजना का कार्य कछुआ गति से चलने पर कड़ा रोष जताया और विभाग से इस कार्य को गति प्रदान करने की मांग उठाई। उन्होंने लूहरी कस्बे की पेयजल आपूर्ति को जल शक्ति उपमंडल कुमारसैन से हटाकर उपमंडल दलाश (आनी) के अंतर्गत लाने की भी मांग उठाई। जबकि समिति सदस्य आत्मा राम ठाकुर ने आनी चवाई सड़क को बहाल करने. सदस्य जोत राम ने वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त .क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की दशा को सुधारने का आग्रह किया। इसी प्रकार समिति के नामित सदस्य सत्येंद्र शर्मा ने दलाश अस्पताल से डेपुटेशन पर भेजे डाक्टर को वापिस लाने और रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग उठाई। वहीं नामित सदस्य बॉबी ठाकुर ने बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए हर पंचायत में गौसदन बनाने और सरकार द्वारा रद्द की गई आनी नगर पंचायत को जल्द नए सिरे से सदर पंचायत बनाने की मांग उठाई। सदन ने राजस्व विभाग से आनी का स्थाई बंदोबस्त करने की मांग की है और सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हाल ही में भारी वर्षा के कारण प्रदेश में जो भारी क्षति हुई है। उसकी पूर्ति हेतू अपना अंशदान देने के लिए सीएम रिलीफ फंड में सभी सदस्य अपना एक माह का वेतन दान करेंगे। वहीं बटाला से बीडीसी सदस्य शुषमा सिंह ने सभी अधिकारियों का जिसमें पीडब्ल्यूडी,जल शक्ति विभाग तथा बिजली विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस भारी बरसात में काम किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *