30 अगस्त 2023, जनक राज शर्मा ,भराड़ी
ज्योंरा पाठशाला के अनमोल रतन डॉक्टर बिहारी लाल शर्मा कुलपति संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी आज अचानक ही अपनी पाठशाला में आए और उन्होंने बच्चों को अपना शुभ आशीर्वाद दिया पाठशाला में पहुंच कर वे अत्यधिक भावुक हुए और अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा यह विद्यालय मात्र दो कच्चे कमरों में चलता था जब मैं इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा था तो अधिकतर कक्षाएं विद्यालय के प्रांगण या पेड़ों के नीचे ही लगती थी उन्होंने इस तरह से अपने बचपन के अनुभव बच्चों से शेयर करते हुए कहां की मेहनत करने से पीछे ना हटे सतत प्रयास और निष्ठा से अपने कार्य में जुटे रहने से ही हमें अपनी मंजिल और लक्ष्य प्राप्त होता है इसके साथ-
रक्षाबंधन और संस्कृत दिवस के महत्व के बारे में बच्चों को बताया विद्यालय को उन्होंने अपनी स्वैच्छिक निधि से ₹10000 नगद राशि तथा विद्यालय प्रार्थना सभा वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए होम थिएटर भेंट स्वरूप विद्यालय को दिया इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति व मुख्य अध्यापक मदन लाल शर्मा व केंद्रीय मुख्य अध्यापिका सोमा शर्मा जी द्वारा उनके द्वारा दी गई सहयोग राशि के लिए और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को दिए गए होम थिएटर के लिए विशेष धन्यवाद कियाऔर तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया