30 अगस्त 2023 ,जनक राज शर्मा, भराड़ी
भाजपा घुमारवीं मंडल के महिला मोर्चा अध्यक्ष रक्षा कपिल व उनकी टीम ने भराड़ी के विभिन्न सरकारी कार्यालयों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी, पुलिस थाना भराड़ी में वहां उपस्थित कर्मचारियों को राखी बांधी। रक्षा कपिल ने कहा कि यह त्यौहार एक पवित्र बंधन का त्यौहार है और यहां उपस्थित कर्मचारी हमारी सेवा में दिन रात कार्यरत है और इस उपलक्ष्य पर हमारा दायित्व है कि खुशियों में शामिल हो। अतः इसी कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा मंडल घुमारवीं ने इस त्यौहार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जाकर मनाया। इस मौके पर उषा ठाकुर, वीना ठाकुर,शीतल भारद्वाज , गायत्री शर्मा ,ललिता ,शीतल नेगी सहित अन्य मौजूद रहे ।