28 अगस्त 2023
“जिला मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन “
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में जिलास्तरीय
मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक श्री अमरनाथ राणा जी की अध्यक्षता में किया गया I जिला परियोजना अधिकारी श्री बलवीर भारद्वाज जी ने बताया कि इस बैठक में वर्ष 2022-23 की विभिन्न इंटरवेंशन के लिए आई ग्रांट्स को जिला के सभी खंडो में आवंटित कर दिया गया है और सभी बीपीओ बी ई ईओ को वर्ष 2022-23 की ग्रांट को 30 सितंबर तक 80% खर्च करने का आग्रह किया है उन्होंने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए और विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए जो भी ग्रांट स्कूलों में भेजी गई है उनका समय पर खर्च करना सुनिश्चित करें उन्होंने यह भी बताया कि हर महीने की ब्लॉक रिव्यू मीटिंग में कनिष्ठ अभियंता समग्र शिक्षा अवश्य उपस्थित रहे और आगामी मासिक समीक्षा बैठक में बीपीओ और बी ई ई ओ पीपीटी के माध्यम से अपने ब्लॉक की एक्सपेंडिचर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें lजिला मंडी के डाइट के विभिन्न समन्वयकों ने अपनी अपनी इंटरवेंशन की ग्रांट के बारे में विस्तृत जानकारी दी l टीचर ट्रेनिंग इंचार्ज श्री विजय शर्मा जी ने बताया की जिला के प्राथमिक पाठशालाएं निपुण मेले के लिए जारी की गई राशि को तथा आर आर ए की गतिविधियों को भी 10 सितंबर से पहले करवा ले lउन्होंने बताया की जिला मंडी के प्राथमिक माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक पाठशालाओं के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाना है जिस के लिए रिसोर्स पर्सन के नाम आमंत्रित किए गए हैं lवोकेशनल समन्वयक डॉ दिनेश कुमार जी ने वोकेशनल के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि वोकेशनल में 15 ट्रेड हैं 29 जॉब रोल है डबल ट्रेड और सिंगल ट्रेड गेस्ट लेक्चरर रॉ मैटेरियल स्टेशनरी और टूल्स तथा गेस्ट लेक्चर के लिए जो ग्रांट आएगी उसे समय पर जिला के समस्त खंडो भेज दिया जाएगा l सिविल वर्क समन्वयक श्री नरेश शर्मा जी ने बताया कि सिविल वर्क के कार्यों को तेजी से निपटाया जाए I प्री प्राइमरी समन्वयक श्री वीरेंद्र पाल जी ने नर्सरी एवं के जी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की इनरोलमेंट को बढ़ाने का आग्रह किया है lटीचर ट्रेनिंग समन्वयक श्री बलबीर राणा ने टैलेंट सर्च के बारे में विस्तृत जानकारी दी l चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड प्रभारी श्री टेकचंद ठाकुर जी ने बताया की इस कैटेगरी में आने वाले लड़के और लड़कियों के लिए तथा एस्कॉर्ट के लिए स्टाइपेंड दिया जाएगा lयदि कोई विद्यार्थी इस सुविधा से वंचित रह जाए तो उसे भी स्टाइपेंड दिया जाएगाl श्री धर्मवीर राणा जी ने पीएम श्री योजना के तहत सभी स्कूलों को ऑनलाइन पंजीकृत करने का आग्रह किया l जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक श्री अमरनाथ राणा जी ने अपने संबोधन में सभी बीपीओ, बी ई ई ओ से आग्रह किया शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आपके ब्लॉक के लिए जारी की गई ग्रांट्स को समय पर खर्च करना सुनिश्चित करें lइस मासिक बैठक में जिला मंडी के सभी बीपीओ ,बी ई ई ओ समग्र शिक्षा के कनिष्ठ अभियंता डायट मंडी के सभी प्रवक्तागण उपस्थित रहेl