नेर-ग्राउडू में पहाड़ी धंसने से दर्जन भर घरों के ढहने का बना खतरा

खौफ के साए में जीवन व्यतीत कर रहे है 20 परिवार

नेरचौक, 27 अगस्त ग्राम पंचायत कसारला के वार्ड नेर- ग्राउडू में पहाड़ी धंसने से दर्जन भर घरों के ढहने का खतरा बना हुआ है करीब 15 दिनों से पहाड़ी से दलदल पानी का रिसाव हो रहा है पहाड़ी के नीचे साथ लगते ही गरीब परिवारों के दर्जन भर आशियानो को ढहने का खतरा बना हुआ है दर्जन भर इन घरों में लगभग 20 परिवार रहते हैं जिन्होंने की जिंदगी भर मेहनत मजदूरी कर अपने रहने के लिए मकान बनाए हैं विदित रहे की 13 अगस्त की रात्रि को भारी बारिश के चलते पहाड़ी का मलबा साथ लगती उपजाऊ भूमि से खेती को बहाकर तो ले ही गया साथ ही कुछ एक घरों में कीचड़ नुमा पानी भर गया सभी घरों में पहाड़ी की नमी से खतरा बना हुआ है आज दिन तक लगातार पहाड़ी से रिसाव हो रहा है और सभी घरों के ढहने का खतरा बना हुआ है नेर- ग्राउंड निवासी दुर्गी देवी, भीखम राम, भीमा देवी,भादर सिंह, धर्म सिंह, सोनू, काकू, लाली व चेतराम आदि ने बताया कि उनके घरों के साथ ही ढलान नुमा पहाड़ी है जिस पर की जल शक्ति विभाग के लगभग आधा दर्जन स्टोरेज टैंकों का निर्माण किया गया है तथा पहाड़ी के ऊपरी एक हिस्से से जैन इरिगेशन की लाइन भी गुजराती है साल भर इन योजनाओं से पानी के रिसाव से पहाड़ी में नमी बनी रहती है लेकिन बरसात जब आती है तो पहाड़ी धंसना शुरू कर देती है और उनके घरों में पानी व मलबा घुस जाता है उन्होंने बताया कि अगर दोबारा से बारिश होती है तो पूरी पहाड़ी उनके घरों को अपनी जद में ले लेगी इसलिए उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उक्त पहाड़ी से से हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए एक सुरक्षा दीवार बनाई जाए जिससे कि घरों के ढहने का जो खतरा बना है वह दूर हो सके

बारिश होने पर पड़ोसियों के घर में गुजार रहे राते
नेर -ग्राउडू के वाशिंदों का कहना है कि जिस रोज भी बारिश होने की संभावना होती है वह रात को अपने पड़ोसियों के घरों में रहने के लिए चले जाते हैं मगर जिंदगी भर की कमाई से बनाए घरों के खत्म होने का डर उन्हें हर दम सता रहा है समस्या से स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी अवगत करवा दिया गया है लेकिन समस्या के हल को अभी तक कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं प्रतिनिधि उन्हें आश्वासन ही दे रहे हैं।
क्या कहते हैं पंचायत प्रतिनिधि
ग्राम पंचायत कसारला के प्रधान संतराम और वार्ड सदस्य राजीव रूपल का कहना है कि नेर- ग्राउडू में पहाड़ी से बारिश पडते ही भूस्खलन होना शुरू हो जाता है जिस कारण साथ लगते दर्जन भर घरों के ढहने का खतरा बना हुआ है पूरे वार्ड का दौरा कर जहां-जहां नुकसान हुआ है सुधार के लिए प्रपोजल तैयार कर ली गई है स्वीकृति मिलते ही सुरक्षा दीवारों के निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे ।

स्मृतिका नेगी एसडीएम बल्ह ने कहा कि इस मर्तबा भारी बारिश और बाढ के कारण पुरे बल्ह मे नुकसान हुआ है जहां-जहां भूस्खलन हो रहे हैं या नुकसान का अंदेशा बना हुआ है खंड विकास अधिकारी के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को प्रपोजल भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं प्रपोजल मिलते ही तुरंत स्वीकृति प्रदान की जा रही है ताकि समय रहते हैं सुधार कार्यों को किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *