ग्राम पंचायत पंतेहड़ा के गांव दरदेहड़ा में ग्रामीणों ने ‘मन की बात’ मंडल अध्यक्ष ब्रह्म दास गौतम की अध्यक्षता में सुनी

27 अगस्त 2023
बीना चौहान

ग्राम पंचायत पंतेहड़ा के गांव दरदेहड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम’मन की बात’ को मंडल अध्यक्ष ब्रह्म दास गौतम की अध्यक्षता में सुनी । मंडल अध्यक्ष ब्रह्म दास गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है और आज 27 अगस्त को कार्यक्रम का 104वां एपिसोड था । मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान की सफलता का जिक्र करते हुए कहा मिशन चंद्रयान नए भारत की स्पिरिट का प्रतीक है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में अपनी कविता भी पढ़ी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले महीने होने जा रही जी-20 लीडर्स समिट के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। जी-20 सम्मेलन के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी। ब्रह्म दास गौतम ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने बताया कि कुछ ही दिनों पहले चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए थे। इन खेलों में इस बार भारत की बेस्ट इवर परफॉर्मेंस रही है।
मन की बात कार्यक्रम सुनने के दौरान केंद्र प्रमुख मनजीत सिंह , ग्राम पंचायत पंतेहड़ा के उप प्रधान राकेश शर्मा, द्रोपती देवी, कांता देवी, किशोरी लाल, रूपलाल लेखराम दीनानाथ राकेश कुमार,सत्यादेवी,लीला देवी , प्रसीनो देवी और उषा देवी साहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *