27 अगस्त 2023, जनक राज शर्मा ,भराड़ी

उपतहसील भराड़ी के तहत गौ माता सेवा समिति पडयलग की बैठक समिति के प्रधान राम चंद बरूर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में गौसदन में इस बरसात में हुए भारी नुकसान पर चर्चा की । समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गौ सदन में भारी बरसात में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए सभी सदस्य आर्थिक तौर पर सहायता करेंगे। सभी सदस्यों ने निर्णय लिया की वह अपने अपने स्तर पर भी पैसा इकट्ठा करेंगे । ताकि गौसदन में हुए नुकसान की कुछ न कुछ भरपाई हो सके।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा दान किया । जिनमें
प्रधान राम चंद बरुर ने पांच लाख रुपए , डॉ जगदीश शर्मा .51हजार , जगन नाथ शर्मा .51 हजार , मनोहर लाल .21हजार
, चमन लाल जंजूहा 11हजार
, सीता राम.11हजार , एन डी शर्मा 11हजार, बिशन दास.11हजार , जगर नाथ बरूर .11 हजार , नरेश नड्डा 11हजार , कृष्णानंद 11 हजार , रविन्द्र शर्मा 11हजार , रोशन लाल कौंडल 51 हजार , प्रकाश चंद 5100 , कर्म सिंह 2100 रुपए ने अपना सहयोग प्रदान किया।
समिति के प्रधान राम चंद बरुर ने सभी दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया और निवेदन किया कि इस आपदा की घड़ी में बढ़-चढ़कर सहयोग करें । ताकि गौ सदन को सुचारू रूप से चलाया जा सके तथा वर्षा से हुए भारी नुकसान की भरपाई हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *