आपदा में जरूरतमंदों के साथ खड़ी है सुख की सरकार : नितिन चड्डा
27 अगस्त 2023

जनक राज शर्मा,भराड़ी


हिमाचल प्रदेश में भयंकर त्रासदी के बीच सुक्खू सरकार हर जरूरतमंदों के साथ खड़ी है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया सह संयोजक नितिन चड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में आज प्रदेश सरकार हर चुनौतियों का सामना कर जनहित के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्राकृतिक आपदा से सैंकड़ों लोगों की जान गई और कई परिवार बेघर हुए, तो सीएम सुक्खू ने अपनी टीम के साथ पहले दिन से ही राहत एवं पुनर्वास में जुट गई। आज यही वजह है कि देश का नीति आयोग और वर्ल्ड बैंक जैसे संस्था ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पीठ थपथपाई। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी ने एक पत्र के माध्यम से राज्य सरकार के चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना की है। इसमें कहा है कि हिमाचल सरकार आपदा प्रबंधन टीमों सहित अन्य सभी हितधारक, जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। यहां तक कि आयोग इस चुनौतीपूर्ण समय में राज्य को हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। सुमन के. बेरी ने कह दिया कि राज्य में भीषण त्रासदी की घटनाएं चौंकाने वाली हैं।

इस कारण राज्य में कृषि, समग्र आजीविका और आधारभूत संरचना को भारी क्षति हुई है। एनएसयूआई के मीडिया संयोजक नितिन चड्डा ने वर्ल्ड बैंक और नीति आयोग द्वारा सीएम सुक्खू की सराहना पर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक भारी बरसात से अनुमानित 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *