लोकेश निराला को मिली जिला से प्रदेश युवा कांग्रेस में सह सचिव की ज़िम्मेदारी ।
26 अगस्त 2023
लोकेश निराला ने बताया कि आज युवा कांग्रेस ने प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार किया जिस में मुझे भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी उसके लिए
मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं बड़े भाई विनीत कंबोज जी का इंचार्ज प्रदेश युवा कांग्रेस , योगेश हांडा जी का को इंचार्ज प्रदेश युवा कांग्रेस, निगम भंडारी जी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस का , भाई यदुपति ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष
,हिमाचल प्रदेश सरकार का जिन्होंने मेरे कार्य को देखते हुए मुझे जिला युवा कांग्रेस से प्रदेश युवा कांग्रेस में पदोन्नति प्रदान की । और साथ में निराला ने यह भी कहा कि भविष्य में भरोसा दिलाता हूं जो भी ज़िम्मेदारी या कार्य पार्टी या युवा कांग्रेस की तरफ से सौंपा जाएगा उसे पूरी निष्ठा और आदर से किया जायेगा और जिला और नाचन विधानसभा के सभी युवा साथियों का भी धन्यवाद किया और कहा आज जो भी हूं अपने युवा साथियों की वजह से हूं और आज उसका फल पदौन्नति के रूप में मिला । लोकेश ने इस उपलब्धि को पूरे नाचन युवा की जीत बताया और कहा कि वे आगे भी और जोश और उत्साहपूर्ण तरीके से लोगों की सेवा करते रहेंगेl इससे पूर्व भी वे युवा कॉंग्रेस में कई अहम पदों पर अपनी भूमिका बहुत ही बखूबी ढंग से निभा चुके हैं l
