एचटीसी की बस पर सोनीपत में हमला, गुंडा तत्वों ने की तोड़फोड़
चालक की की डंडे से पिटाई,
भाग कर बचाई जान
परिचालक पर भी बरसाए लात घुसे, निगम कर्मियों में दहशत
सुंदर नगर 26 अगस्त
हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर की जंजैहली दिल्ली बस पर शनिवार सुबह 5:45 बजे सोनीपत के समीप भालगढ़ में कुछ तथाकथित गुंडा तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। सुंदर नगर डिपो की एच पी 31- 5121 नंबर की इस बस पर हमला करने वाले हमलावर दिल्ली की नंबर की एक कार पर सवार होकर आए और उन्होंने बस के आगे कार लगा दी तथा डंडे व हथियारों से लैस इन तथा कथित गुंडा तत्वों ने बस पर हमला कर पहले बस के शीशे को तोड़ दिया उसके उपरांत इन गुंडा तत्वों ने बस चालक को बाहर घसीट लिया तथा लात घुसो व डंडे से चालक की जमकर पिटाई की लहूलुहान हुए बस चालक ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई। उधर अचानक हुए इस हमले से बस सवारियों में आफरा तफरी मच गई और सभी सवारियां पीछे से आ रही एक बस पर चढ़कर मौके से दिल्ली के लिए रवाना हो गई। उधर परिचालक गुलशन ने गुंडा तत्वों को चकमा देकर मौके से भाग कर थाना में जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी साथ ही उन्होंने सुंदर नगर बस अड्डे को भी इस घटना को लेकर सूचित किया। सूचना मिलते ही भालगढ़ पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां से घायल अवस्था में गाड़ी के नीचे छुपे बस चालक खेमराज को नजदीक के अस्पताल ले जाकर पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराया पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सुंदर नगर डिपो को भी इस मामले को लेकर सूचित किया वहीं पुलिस ने बस पर हमला करने वाले तथाकथित गुंडा तत्वों का भी पता लगा लिया है जिन्हें थाना में तलब किया गया है।
परिचालक ने दिया बहादुरी का परिचय
बस पर हमला कर जब तथाकथित गुंडा तत्व तोड़फोड़ कर रहे थे तो परिचालक ने हमलावरों की कार की नंबर प्लेट का पीछे से फोटो ले लिया जिसके आधार पर पुलिस ने हमला करने वाले तथाकथित गुंडा तत्व को चद ही घंटे में पता लगा कर थाने में बुला लिया।
बॉक्स
निगम कर्मचारी महासंघ ने की इस घटना की निंदा
निगम की दिल्ली जा रही बस पर तथाकथित गुंडा तत्व ने जो हमला कर चालक,परिचालक को जान से मारने का प्रयास किया। इस घटना की निगम कर्मचारी महासंघ निंदा करता है। इस घटना से निगम के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है तथा आपदा से जूझ रहे निगम कर्मचारियों का इस घटना से मनोबल भी टूटा है। इसलिए इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। गुरदयाल चौधरी
महामंत्री, कर्मचारी महासंघ सुंदर नगर।
बॉक्स
निगम की जंजैहली दिल्ली बस पर आज सुबह भालगढ़ में हमला होने की सूचना बस के परिचालक गुलशन कुमार तथा वहां की पुलिस के माध्यम से मिली जिसके आधार पर मैंने इंस्पेक्टर दिल्ली दीनानाथ को सूचित कर इस मामले की पूरी तहकीकात करने को कहा है। साथ ही उच्च अधिकारियों को भी पूरी घटना से अवगत करवा दिया है। अब चीफ़ इंस्पेक्टर दिल्ली दीनानाथ इस मामले को निगम की ओर से देख रहे हैं। उनकी ओर से सूचना मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
राजकुमार पाठक
मंडलीय प्रबंधक
हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदर नगर
फोटो कैप्शन: सुंदर नगर: भालगढ़ सोनीपत में निगम की बस पर तथाकथित गुंडा तत्वों द्वारा हमला कर तोड़े गए बस के शीशे
2. हमलावर गुंडा तत्व की दिल्ली नंबर की कार (जबना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *