स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन,बारिश से प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य की की गई जांच
22 अगस्त 2023
नाचन हल्के के तहत हाटेशवरी माता मन्दिर हटगढ़ के प्रांगण में प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 33 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई साथ ही फ्री दवाईयां भी बांटी गई। बता दें कि भारी बारिश के चलते इलाके में हुए नुक्सान का जायजा लेने व प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान करने के लिए एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने पंचायत दियारगी का दौरा स्थानिय पंचायत प्रधान बालक राम व अन्य लोगों के साथ किया। एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने देखा कि रास्ते व सडके पुरी तरह से बन्द होनें के कारण लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने में स्वास्थ्य केन्द्र भी नही पहूंच पा रहे है। एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रभावित परिवारों के स्वास्थ्य जांच के साथ साथ स्थानिय लोगों के स्वाथ्य जांच करने के लिए आदेश जारी किए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाटेशवरी मंन्दिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसके चलते डॉ अभिषेक पठानियां ने 33 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉ अभिषेक पठानियां ने कहा कि मौसम की बेरूखी के चलते लोगों को सर्दी जुखाम,बुखार,शरीर में जकडन,आई फलु जैसे रोगों के लक्ष्ण पाए गए। लोगों को मुफत में दवाईयां भी बांटी और सेहत को तंदरूस्त रखने के लिए टिपस भी दिए गए। इस मौके पर मनोज कुमार फारमेशी ऑफसीर, अर्चना सीएचओ,प्रेम सिंह आशा कार्यकर्ता, बार्ड पंच नरेश कुमार,प्रमिला देवी सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
