बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए घासणू स्कूल का शिक्षा उपनिदेशक ने दौरा कर नुकसान का लिया जायजा
नेरचौक, 22 अगस्त
गत दिनों बादल फटने से आई बाढ़ की घटना से क्षतिग्रस्त हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू का शिक्षा उपनिदेशक उच्च एवं प्रारंभिक अमरनाथ राणा ने नुकसान का जायजा लिया विदित रहे कि सप्ताह भर पूर्व सारी की धार में बादल फटने से भडयाल में आई बाढ़ के कारण स्कूल परिसर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ स्कूल का आवश्यक सामान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था बाढ़ से स्कूल की चार दिवारी पूरा खेल मैदान तथा स्कूल के कमरों में रखा सामान और स्कूल का रिकॉर्ड पूरी तरह से नष्ट हो गया था प्रधानाचार्य ठाकुर राम ने बताया शिक्षा उपनिदेशक को स्कूल की वस्तु स्थिति से अवगत करवाया गया और स्कूल को हुए नुकसान के आकलन की रिपोर्ट उनको सौंपी गई जिसमें की स्कूल को लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान होने रिपोर्ट तैयार की गई है उप शिक्षा निदेशक अमरनाथ राणा ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और स्कूल को वास्तविक स्वरूप प्रदान करने के लिए प्राथमिकता पर कार्य किया जाएगा।