खण्ड विकास कार्यालय बल्ह व प्रधान , उप-प्रधान उतरे पंचायत सचिवों के पक्ष में
नेरचौक, 22 अगस्त
हाल ही में ऑफिस कानूनगो तहसील कार्यालय बल्ह दीनानाथ शर्मा द्वारा पंचायत सचिवों के बारे में की टिप्पणी के विरोध में पंचायत सचिव संघ द्वारा दिए गये बयान का खण्ड विकास कार्यालय बल्ह का स्टाफ पूरी तरह से समर्थन करते हैं । पंचायत सचिव इस आपदा के समय दिन रात कार्य में लगे हुए हैं तथा खण्ड विकास अधिकारी बल्ह के मार्गदर्शन में इन्हें आपदा से सम्बधित जो भी कार्य सौंपा जा रहा है उसे पूरी ईमानदारी से इनके द्वारा अमलीजामा पहनाया जा रहा है। अपने विभाग के कार्य के साथ साथ इन्हें जो भी अन्य कार्य सौंपे जाते हैं उन्हें भी पंचायत सचिव पूरी ईमानदारी से पूरा करते हैं। इसमें चाहे प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का कार्य हो या पशु गणना का कार्य हो या फिर कोरोना के समय आई आपदा की बात हो। हर समय सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं में पंचायत सचिवों ने हमेशा ही अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है । वर्तमान में प्रदेश के उपर आई आपदा में पंचायत सचिव पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर दिन-रात, लोगों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए मनरेगा अतिरिक्त शैल्फ डालकर लोगों को राहत पहुँचाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ साथ पंचायतों में भारी वर्षा से अवरुद्ध लोकल मार्गों को बहाल करने में दिन रात पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जुटे रहे तथा जिन लोगों के मकान भारी बारिश के कारण गिरने की कगार पर थे उन्हें वहां से दूसरी सुरक्षित जगहों पर पहुँचाने का कार्य भी पंचायत सचिवों द्वारा किया गया तथा जरूरी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाई । अतः आफिस कानूनगो द्वारा इस तरह की बयानबाजी का खण्ड विकास कार्यालय स्टाफ घोर निंदा करता है।
पंचायत सचिव पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिल कर अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं तथा इस आपदा में दिन रात कार्य में जुटे हैं। प्रधान कुलदीप सिंह ग्राम पंचायत दसेहड़ा, प्रधान ग्राम पंचायत रती दीक्षित नारंग, प्रधान ग्राम पंचायत बडसू गोविन्द राम, उप-प्रधान देवेंद्र ठाकुर ग्राम पंचायत डहणू विकास खण्ड बल्ह भी सचिवों के साथ हैं।