ट्राईअम्फ शो ऑन स्नो फुटबाल चैंपियनशिप के सीनियर श्रेणी के लीग मैच के आखिरी दिन 9 मैच खेले गए ।

राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय किलाड़ के खेल मैदान में ट्राईअम्फ शो ऑन स्नो फुटबाल

पहला मैच ट्राईअम्फ अकेदमी व जी.डी.सी किलाड के मध्य खेला गया जिसमे ट्राईअम्फ अकेदमी 3-0 से विजयी रही ।
दुसरा मैच ट्राईअम्फ एफ सी हिमाचल व किलाड एफ सी के मध्य खेला गया जिसमे
ट्राईअम्फ एफ सी हिमाचल 10-0 से विजया रही । जिसमे नीरज ने 3, तनिष्क ने 3,
सन्नी ने 2, कपिल ने 1 और राहुल (बल्ली) ने 1 गोल किया ।
तीसरा मैच जी.डी.सी किलाड व पांगी एफ सी के मध्य खेला गया । जिसमें जी.डी.सी किलाड ने 1-0 से अपने नाम किया ।
चौथा मैच ट्राईअम्फ अकेदमी व पांगी एफ सी के मध्य खेला गया । जिसमें ट्राईअम्फ अकेदमी ने 10-0 से अपने नाम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *