20 अगस्त 2023 नेरचौक
हिमालय ब्लड डोनर्स द्वारा 56वाँ रक्तदान शिविर नलसर में आयोजित किया गया हिमालयन ब्लड डोनर्स के सुरेश ठाकुर ने बताया कि इस मौके पर 50 रक्तवीर और रक्तवीरांगनाओं ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ चचयोट निजी लिमिटेड के एमडी राकेश पुरी द्वारा किया गया
रक्तदान शिविर का आयोजन आनंद इंटरप्राइजेज नलसर में किया गया जिसमें मुख्य रूप से रवि वर्मा, अनय ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, ईश्वर दास, पुरुषोत्तम धीमान, करुण वर्मा, प्रेम, सूरज,मनोज,हरवंश और कार्तिक मौजूद रहे