संयुक्त पटवार एवम् कानूनगो संघ ने किया विरोध प्रदर्शन
एसडीएम व कानूनगो के साथ विधायक के अभद्र व्यवहार पर पेंशनर्स एसोसिएशन भी आई कर्मचारियों के साथ
सहयोगी नेरचौक , एसडीएम बल्ह व राजस्व अधिकारी के साथ हुए अभद्र व्यवहार् को लेकर तहसील के कर्मचारी एसडीएम कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। यहां पर सभी ने मिलकर विधायक नाचन द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की निंदा करते हैं। विधायक का इस तरह का कृत्य करना सही नहीं है। कर्मचारी रात दिन की परवाह किए बिना आपदा की इस घड़ी में काम कर रहे हैं। इस भयंकर आपदा में कर्मचारियों को पूरा क्षेत्र भी देखना पड़ रहा है। इसके लिए सभी कर्मचारियों ने एक दिन काम नही किया। संयुक्त पटवार एवम् कानूनगो संघ ने कहा है कि विधायक का अभद्र व्यवहार असहनीय है। ऑफिस कानूनगो मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं वहीं सभी कर्मचारी भयभीत हैं। अब पुलिस का रवैया भी सही देखने को नहीं मिला। हमारी शिकायत के उपरांत हमे हीं तंग किया जा रहा है जबकि विधायक के खिलाफ कारवाई की जानी चाहिए।
एसडीएम व कार्यालय कानूनगो के साथ नाचन विधायक द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने भी नाराजगी जाहिर की है। इस पर उन्होंने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के साथ आकर कहा कि हम कर्मचारियों के साथ है। पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रधान हरीश शर्मा ने कहा कि विधायक का जो कृत्य सामने आया है वह बहुत ही निंदनीय है। हम इसकी भरसक निंदा करते है। कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार बरदास्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने जो चिंगारी लगाई है उसे भुगताना पड़ेगा । उन्हे माफी मांगनी होगी अगर ऐसा नहीं किया गया तो हमारा संघर्ष जिला में फिर राज्य तक होगा। हमारी एसोसिएशन में पंद्रह हजार कर्मचारी हर विधान सभा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हमारे अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार सहन नहीं किया जायेगा। विधायक नाचन ने बहुत ही निंदनीय कार्य किया है।
