*घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में कुदरत ने बरपाया कहर—–राजेश धर्मानी*
*अधिकारीयो कर्मचारीयों तथा लोगों के बीच किया जा रहा समन्वय स्थापित–राजेश धर्मानी*
घुमारवीं विधानसभा के विधायक राजेश धर्माणी ने बम तथा पनतेहडा पंचायत का दौरा किया और कहा कि इस बरसात के मौसम में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में बहुत भारी नुकसान हुआ है यह नुकसान उम्मीद से कहीं ज्यादा हुआ है जिससे उबरने के लिए बहुत समय लगेगा।उन्होने कहा कि गांव गांव में जाकर जो तबाही का मंजर दिखता है उससे दिल दहल जाता है कई किसानो ने अपनी फसल ,जमीनें तथा घर खो दिए हैं वहीं कुछ लोग अभी भी खतरे की जद में है जिन्हे सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है । तथा उनके खाने-पीने का प्रबंध कराया जा रहा है तथा प्रशासन को प्रभावितों तिरपाल देने के निर्देश दिए गए हैं
उन्होंने कहा कि अधिकारियों कर्मचारियों तथा लोगों के साथ पूरी तरह से समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि आपदा से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा सके अधिकारियों से हर एक दिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है
उन्होने कहा इस समय सरकार व प्रसाशन पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हालात को सुधारा जा सके और बिजली ,पानी ,सड़क को सुचारू रूप से बहाल किया जा सके लेकिन इस समय जनसहयोग की भी बहुत जरूरत है ताकि प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाई जा सके।इसके लिए उन्होने लोगों से भी सहयोग की अपील की है उन्होने बताया कि हम इस समय संवेदना चैरीटेबल सोसाइटी के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे हैं ताकि लोगों की तुरंत सहायता की जा सके। सोसाइटी के अध्यक्ष प्रकाश महाजन व सचिव मनोहर लाल ने बताया कि संस्था इस समय आपदा प्रभावितों की मदद के लिए काम कर रही है उन्होने जनता में संस्था का खाता नंबर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि जो भी इस समय प्रभावित परिवारों की मदद करना चाहता है वह संवेदना चैरीटेबल सोसाइटी के खाते में अपना अंशदान डाल सकता है खाते की डिटेल निम्न लिखित है
ac no 04130100012054
UCBA0000413
UCO Bank Ghumarwin
आप सब के दिए हुए पैसे से उन लोगों को मदद दी जाएगी तथा इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 9418055847,858060023,8219954711,9318771056

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *