बाढ़ – भूस्खलन से जल शक्ति विभाग मंडल बग्गी को 20 करोड़ का हुआ नुकसान
4 दिन में कर दी मुख्य योजनाओं में पानी की बहाली
नेरचौक, 20 अगस्त
जल शक्ति विभाग मंडल बग्गी के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी अधिकारी दिन-रात पेयजल बहाली को लेकर कार्य कर रहे हैं विदित रहे कि करीब सप्ताह भर पहले मंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में बादल फटने की घटनाओं व नदियों में बाढ़ आने से अधिकतर पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई थी जिस कारण लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था लेकिन जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने दिन-रात पेयजल की बहाली को लेकर कार्य किया और अधिकतर क्षेत्रों में पेयजल योजना की बहाली कर दी गई है मंडल में मुख्य अभियंता उपेंद्र वैद्य, अधीक्षण अभियंता रोहित दुबे के निर्देशानुसार और टीम लीडर अधिशासी अभियंता हर्ष शर्मा और सहायक अभियंता विनय कुमार की देखरेख में सभी क्षतिग्रस्त योजना के सुधार कार्य को अमलीजामा पहनाया गया। कनिष्ठ अभियंता राजपाल चौधरी ने बताया कि जल शक्ति विभाग के अनुभाग रति में सुकेती खडड में आई बाढ़ के कारण 14 पंप हाउसो में पानी और गाद घुसने से खराब हो गए थे साथ में पेयजल आपूर्ति करने वाली अधिकतर मुख्य पाईप लाईने भी पानी के बहाव में बह गई थी जिन्हें उच्चाधिकारियों की देखरेख में सभी कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य कर दुरुस्त कर दिया है पंप हाउसो से गाद व मिट्टी निकाल कर साफ सफाई करने के बाद योजनाओं की मुख्य लाइनों की सप्लाई भी सुचारू कर दी गई है जिस कारण अनुभाग में लगभग पेयजल आपूर्ति की बहाली हो गई है।
कोटस गत दिनों क्षेत्र में भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण जल शक्ति विभाग मंडल बग्गी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में लगभग 20 करोड रुपए का नुकसान विभाग को हुआ है क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं की बहाली के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों ने दिन-रात कार्य किया जिस कारण 4 से 5 दिन में सभी मुख्य योजनाओं में पानी की बहाली कर दी गई है।
हर्ष शर्मा
अधिशासी अभियंता जलशक्ति मंडल बग्गी