धांगियारा गांव में खतरे की जद में हैआधा दर्जन घर
9 दिन पूर्व शनिवार रात को फटा था बादल
सैकड़ो बीघा भूमि हुई है तवाह सरकार व प्रशासन ने नहीं ली कोई शुद्ध
विधायक के घर से मात्र चंद किलोमीटर की दूरी पर है यह गांव
आदर्श यादव
सुंदर नगर 20 अगस्त
आज से ठीक 9 दिन पहले गत शनिवार देर रात को नाचन विधानसभा क्षेत्र की मगर पधरू पंचायत के धनग्यार गांव में उस समय अचानक बादल फट गया जब यहां गांव के लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। बादल फटने से कई घरों को दरारे आ गई। गौशाला बह गई तथा 5 किलोमीटर तक किसानों की सैकड़ों बीघा भूमि तबाह हो गई। गांव में बादल की जद में आए घरों के लोगों ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई और ये लोग पिछले 9 दिन से गांव के एक छोर पर मौजूद मां जालपा के मंदिर में रहने पर मजबूर हैं। इतनी बड़ी घटना हुई। गांव में लाखों रुपए का नुकसान हो गया मगर आज दिन तक ना ही सरकार का कोई नुमाइंदाऔर नहीं प्रशासन का कोई अधिकारी या कर्मचारी इस गांव में पहुंचा जिसने मौत के साए में मंदिर में पनाह लेकर रह रहे इन ग्रामीण परिवारों की शुद्ध ली हो। मजबूर मंदिर में रह रहे प्रभावित परिवारों के लोग खौफजदा है तथा हताश व निराश है कोई इनकी सुध लेने आएगा इसकी अब इन्हें उम्मीद भी कोई नहीं है।
बॉक्स
विधायक भी भूल गए धनग्यारा गांव की शुद्ध लेना
नाचन के विधायक यूं तो प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों से लोगों को तरपाल दिलाने के लिए सरकारी कार्यालय में जाकर हंगामा कर रहे हैं मगर अपने घर से चंद किलोमीटर की दूरी पर बादल फटने की घटना से खतरे की जड़ में आए धनग्यारा गांव के लोगों की शुद्ध लेना विधायक भी भूल गए हैं।
बॉक्स
संपर्क मार्ग से कट हुआ पूरा क्षेत्र
मगर पधरू पंचायत में बादल फटने से हुए भारी भूस्खलन से दुगराई केहंचड़ी चैलचौक संपर्क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां केहंचड़ी के समीप खडड पर बना पुल एक साइड से ढह गया है जिससे लोगों का आना-जाना बिलकुल बंद हो गया है।
बॉक्स
बादल फटने की घटना की सूचना उपायुक्त मंडी तथा लोकल प्रशासन को समय पर दे दी गई थी तथा प्रशासन से यहां के प्रभावित परिवारों की मदद करने की गुहार लगाई गई थी मगर किसी ने कोई सुनवाई नहीं की।
देशराज शर्मा
समाजसेवी गांव केहचड़ी
बॉक्स
धनग्यारा गांव में भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है ऐसी सूचना मिली है।शीघ्र ही यहां नुकसान का जायजा लिया जाएगा और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
तहसीलदार बल्ह
