गुप्त नवरात्रों के चलते उपतहसील भराड़ी के ग्राम लढयाणी में युवाओं ने लगाया खीर का लंगर
युवाओं ने माता रानी से की प्रार्थना,आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र हो हालत सामान्य
20 अगस्त 2023 भराड़ी ,जनक राज शर्मा
घुमारवीं उपमंडल की उपतहसील भराड़ी के तहत लढयाणी ग्राम में युवाओं के द्वारा खीर के लंगर का आयोजन किया गया। गुप्त नवरात्रों के चलते इस भंडारे में खीर बनाई गई जिसे आते जाते राहगीरों व वहानों से यात्रा कर रहे लोगों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया है।
इस भंडारे में 151 किलो दूध से खीर बनाई गई तथा लोगों को बांटी गई ।
इस मौके पर आयोजन समिति सदस्यों में अजय शर्मा, रजनीश धीमान व प्रदीप ने कहा कि गुप्त नवरात्रों में खीर का प्रसाद खिलाना बहुत शुभ माना जाता है। और इन नवरात्रों में लोग माता रानी के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना भी करते हैं।
उन्होंने कहा कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में बहुत से स्थानों पर आपदा का दौर भी जारी है ऐसे में उन्होंने माता रानी से यही प्रार्थना की है की जल्द से जल्द आपदा वाले क्षेत्रों के हालात सामान्य हो जाए।
इस अवसर पर मौके संजीव कुमार, बोटी संजू, सुबेरदार संजीव कुमार ,अक्षय, साहिल, अमन, मंगल सिंह, आशीष, सन्नी, पवन, नवीन कुमार, हेम राज, तिलक राज, अजय , जयनंद, रमेश बोटी, दिलवर सिंह, विपिन ,कश्मीरी लाल,ऋषिराज,रत्न लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।