देवता शमशरी महादेव के देवलू पहूंचे शमेशा गांव में सात वर्षो के बाद
……. शमेशा गांव में आशिर्वाद के तहत हर पुरुष और महिलाओं के खुशी के निकलें आंसु
रिपोर्ट : चमन शर्मा आनी
आनी उपमंडल के तहत गांव शमेशा में आज सात वर्षों के बाद आउटर सिराज के प्रसिद्ध देवता शमशरी महादेव से क्षेत्र के दौरें पर निकलें हुए हैं । इस सतराले मेंले में जिसमें देवता शमशरी महादेव देवता 13 अगस्त से 30 सितंबर 2023 तक गांव धोगी, कराना, चनोग,कुटवा, बुचेहर, कोहिला,लड़ागी,, जलोड़ी, खुन्न,, बटाला,कमांद,सहित विभिन्न गांवो का दौरा करेंगे। वहीं इस दौरे के दौरान आज महादेव के चिन्ह के साथ करोहरी और शमेशा पहुंचे वहीं पिछले दिनों ठोगी गांव और बखनाओं,होछ ओलवा आदि स्थानों के साथ शमेशा गांव में सभी देव चिन्ह के साथ आए सभी जनता का शमेशा गांववासियों ने आंख में आंसुओ को लेकर स्वागत किया। बताते चलें कि इस सतराले मेंले का आयोजन पिछले कई सालों से हो रहा इस सतराले में महादेव अपनी पुरानी वेशभूषा के साथ अपनें कार्यकर्ताओं के साथ सभी गांवों में जाकर देव पूजा वह अन्य कई प्रकार के आयोजन किए जातें हैं । शमशरी महादेव के पुरोहित स्वरूप चन्द शर्मा ने बताया कि
देवता शमशरी महादेव के देवता गूर प्रकाश चंद वर्मा हर गांव में झाड़ा,आदि देव कार्य पुरा कर रहें हैं। आउटर सिराज की जनता ने सतराला मेले के आयोजन के लिए भरपुर सहयोग देने का बचन भी देते आ रहें हैं। वहीं गांव धोगी के देवता बजन्त्री बाध्य यंत्रो सहित मेले की शोभा बढा रहें हैं।देवता शमशरी महादेव के 13 सियाने प्रमुख माने जाते है। आम जनता के सहयोग एवं 13 प्रमुख लोग मिलकर आयोजन करतें है। आउटर सिराज की जनता ने 13 प्रमुख सियाने व मंदिर कमेटी का आभार जताया है। सात वर्षी बाद होने बाले सतराला मेले में आउटर सिराज के लोग शामिल हो रहें है और खुब आनन्द ले रहें हैं।हर गांव में विशाल नाटियों का दौर चले रहा हैं। दो महीनों तक चलने बाले सतराला मेले में ग्रामीण लोगो को व्यापार का मौका भी मिल रहा है।
