*हिमाचल एकजुट होकर कर रहा संकट का सामना-राजेश धर्माणी*
*कोठी पंचायत के पन्याला गांव में प्रभावितों का दुःख-दर्द किया साझा राजेश धर्माणी*
18 अगस्त 2023
घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल एकजुट होकर संकट का सामना कर रहा है। राजेश धर्माणी ने आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायज़ा लिया और प्रभावितों से मिलकर उन्हें विश्वास दिलाया कि आपदा के इन दुःखद क्षणों में प्रदेश सरकार उनके साथ है।
राजेश धर्माणी ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुहारवीं के गांव रछेड़ा ,ग्राम पंचायत कोठी के पन्याला में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का विस्तृत जायज़ा लिया और प्रभावितों को ढाढंस बंधाया।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सभी प्रभावितों को समय पर राशन उपलब्ध करवाने तथा तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए
उन्होंने कहा कि गांव पन्याला बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और 3 परिवारों के आवास पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण यह परिवार बेघर हो गए हैं। और विभागों को अवगत करवाया गया कि इस गांव की भूमि धंस चुकी है और यहां निवास करना सुरक्षित नहीं है।
इन तीन परिवारों को वन विश्राम गृह पन्याला में शिफ्ट किया गया तथा उनके खाने-पीने का प्रबंध करने के लिए विभागों को निर्देश दिए गए
विधायक ने कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र का भू-गर्भ सर्वेक्षण करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस आपात के समय में 17 ,18 को विधानसभा की बैठक को भी टाल दिया है ताकि लोगों के बीच जाकर नुकसान का जायजा लिया जा सके
धर्माणी ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश को इस वर्ष व्यापक स्तर पर आपदा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में हुई जानो-माल की क्षति का स्तर अत्यंत वृह्द है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू न केवल नियमित रूप से आपदा प्र्रबंधन का अनुश्रवण कर रहे हैं अपितु स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर प्रभावितों का दुःख-दर्द भी बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है और इस दिशा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जन-जन के सहयोग से उचित दिशा में कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रदीप कौशल यशपाल धीमान राजपाल शर्मा जगन्नाथ शर्मा लेखराज नंदलाल रवि कौशल उपस्थित रहे
