18 अगस्त 2023 जनक राज शर्मा ,भरारी

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक भराड़ी द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन गांव लढयाणी में किया गया । जिसकी अध्यक्षता शाखा भराड़ी प्रबंधक विजय कुमार ने की व ग्राम पंचायत गतवाड़ के उप प्रधान अजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस शिविर में लढयाणी गांव के तीन स्वयं सहायता समूहों जिनमें पूर्णा ,अदिति व गणपति ने भाग लिया ,इस अवसर पर विजय कुमार ने बैंक व स्वयं सहायता समूहों को सहायता प्रदान करते है व कौन कौन से रोजगार शुरू करने के लिए सहायता उपलब्ध करवा सकते है उसकी विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि समूहों द्वारा मोमबती निर्माण उद्योग ,पत्तल निर्माण,मशरूम ,अचार निर्माण आदि के लघु उद्योगों को शुरू करवाने में कम ब्याजदर पर ऋण उपलब्ध करवाकर सहायता प्रदान कर सकते है । सक्रिय बचत योजना ,बजट निर्माण के साथ-साथ डिजिटल वित्तीय सेवाओं का विवेकपूर्ण उपयोग करने बारे जागरूक किया । सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया । इस शिविर में वार्ड सदस्य शशि धीमान,पूर्व बैंक प्रबंधक जय कृष्ण शर्मा ,प्यारे लाल , नंद लाल ,कर्म चंद , हंसराज शर्मा ,राजेंद्र लाल , सोहन लाल, रूप लाल, राजन देवी ,अमन लता, सत्या देवी, सीमा देवी ,शीला देवी ,कौशल्या देवी ,वीना देवी ,अंजू ,सुमन, सोमा देवी ,प्यारो देवी ,अंजू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा हटवाड़ द्वारा ग्राम पंचायत व गांव हम्बोट में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । जोकि बैंक प्रबंधक सुमन कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । बैंक प्रबंधक सुमन कुमारी ने उपस्थित लोगों को सरकार व बैंक द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । साथ में डिजिटल बैंकिंग और इससे होने वाले धोखाधड़ी के बारे में जागरूक किया । स्वयं सहायता समूहों के गठन व इनके द्वारा होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस मौके पर राकेश कुमार , मनोहर लाल , नंदलाल , मनोरमा देवी‌, विजय कुमारी , कमला देवी , वार्ड सदस्य मति देवी , लता देवी , कांता , नीलम , सुषमा , सीमा सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *