*प्रदेश में कॉफी उत्पादन की संभावनाओं को तलाशने के लिए घुमारवीं के मिलन पैलेस में 21 को सेमिनार आयोजित, हमीरपुर मंडी कांगड़ा ऊना चंबा और बिलासपुर के किसान लेंगे सेमिनार में भाग:राजेश धर्मानी
बिलासपुर 18 अगस्त 2023
घुमारवीं सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कॉफी उत्पादन की संभावनाओं को तलाशने के लिए विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के मिलन पैलेस में 21
अगस्त 2023 को सेमिनार आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी विधायक घुमारवीं राजेश धर्माणी ने
दी।
उन्होंने बताया कि इस सेमिनार का आयोजन डॉ वाई एस परमार बागवानी एवं वानिकी यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस सेमिनार में हमीरपुर,मंडी,चंबा, कांगड़ा, ऊना और बिलासपुर के किसान भाग लेंगे। राजेश धर्मानी ने बताया कि कॉफी उत्पादन से जुड़े किसानों व बागवानों के विभिन्न समस्याओं
के समाधान के लिए बेंगलुरु से वैज्ञानिकों की एक टीम बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर और साथ में लगते अन्य जिलों के किसान जिन्होंने कॉफी उत्पादन के क्षेत्र में कदम रखा है उन किसानों के अनुभव को अन्य किसानों के साथ साझा किया जाएगा और कॉफी उत्पादन के क्षेत्र में पेश आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर सहित साथ लगते अन्य जिलों में कॉफी उत्पादन की अपार संभावनाएं व्यक्त की जा रही है और यह क्षेत्र कॉफी उत्पादन के लिए उपयुक्त माना गया है निचले हिमाचल में 35 डिग्री तक तापमान कॉफी उत्पादन के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। जिसके मध्यनजर सरकार के माध्यम से विभिन्न बागवानी यूनिवर्सिटि की सहायता से इस क्षेत्र को कॉफी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ।
मंडी, चंबा, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में ट्रायल के तौर पर कॉफी के पौधे लगाए गए थे जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले है अब व्यावसायिक तौर पर कॉफी उत्पादन को शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऊपरी हिमाचल की तरह नकदी फसल पर अधिक निवेश करने से स्थानीय किसानों को अधिक लाभ मिलेगा और प्रदेश के किसानों की आर्थिक में वृद्धि होगी।
