17 अगस्त 2023 ,जनक राज शर्मा, भरारी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वो दिन के बारे में दी जानकारी
बाल विकास परियोजना तहत वृत्त भराड़ी की ग्राम पंचायत मरहाणा के आंगनबाड़ी केंद्र मलोट में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , वो दिन के उपलक्ष में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जो कि वृत्त पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं के सौजन्य से करवाया गया । जिसकी सी एच ओ मनीषा द्वारा अध्यक्षता की गई । इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वर्कर , आशा वर्कर , महिला मंडल , स्वयं सहायता समूह सदस्य , वार्ड मेंबर व गांव की गणमान्य महिलाओं ने शिविर में भाग लिया । सी एच ओ मनीषा ने वो दिन व स्तनपान के बारे में विस्तृत जानकारी दी । धात्री महिलाओं को स्तनपान , प्रथम दूध व लगातार स्तनपान करवाने के महत्व बारे जागरूक किया । वृत्त पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । बेटियों के लिंग अनुपात पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । जागरूकता शिविर में लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया और शिविर में शुगर व बीपी भी जांचे गए ।
इस मौके पर वार्ड मेंबर देशराज शर्मा , संतोष कुमारी , केसरी देवी , सीमा , नीलम , कांता देवी , सोमा शर्मा , कमला देवी , पूनम कुमारी , संध्या देवी , सरिता देवी , प्रेम लता , राजकुमारी , माया देवी , पुष्पा देवी , प्रवीण , सुशीला , बर्फी देवी , मंजु देवी अन्य महिलाओं ने शिविर में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *