ग्राम पंचायत भौंखर में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त 2023,भोरंज
जहां पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया वहीं ग्राम पंचायत भौंखर में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अमृत सरोवर खुथडी और ग्राम पंचायत भौंखर में पंचायत प्रधान वीरेंद्र कुमार ने में ध्वजारोहण किया ।इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान वीरेंद्र कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है जब देश को विदेशी साम्राज्य की बेड़ियों से आजादी मिली। उन्होंने कहा कि असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और वीर सपूतों के संघर्ष ने हमें आजादी दिलाई है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर, हम उन सभी देशभक्तों और वीर सपूतों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।
