*ओम साईं सेवा समिति के मुख्य कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*
15 अगस्त 2023
ओम साई सेवा समिति के मुख्य कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम में पुष्कर फाउंडेशन,नवज्योति युवक मंडल के सदस्यों ने भी भाग लिया, साथ ग्राम पंचायत छात्र के अधिकारी भी आए हुए थे। इस कार्यक्रम में सबसे पहले धब्जारोहन कार्यक्रम किया गया सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को पुष्प अर्पित कर सलामी दी। इसके बाद सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय गान किया,और बाद में देशभक्ति गाने गाए गए।
ओम साईं सेवा समिति की ओर से पुष्कर फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सागर सिंह को और नवज्योति युवक मंडल के अरुण कुमार को सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में ओम साई सेवा समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह, मनीष ,राहुल,घनश्याम, नसीव सैनी, अत्तु चौहान,माया देवी,धर्म दास,प्रभु राम, बचनी देवी, प्रदीप कुमार, गोलू,विशाल, अनु, अरुण कुमार, शालू सांसपाल आदि उपस्थित रहे