लोड टैस्ट में पास हुआ भूतनाथ पुल
जल्द वाहनों की आवाजाही के लिए बहला होगा पुल

14 अगस्त 2023

बी शर्मा

जिला कल्लू के मुख्यालय सरवरी में भूतनाथ पुल पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा लोड टेस्ट किया गया और लोड टेस्ट पर अब भूतनाथ पुल पास हो गया है। ऐसे में अब जल्द ही इस पुल से वाहनों की आवाजाही को भी शुरू कर दिया जाएगा। इस पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू होने से कुल्लू शहर में ट्रैफिक का दबाव कब होगा और खराहल घाटी के लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी। गौर रहे कि बीते 5 साल से यह पुल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में इस पुल की मरम्मत कार्य को लेकर कई बार विभिन्न पार्टियों के द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया था। हालांकि इस पुल के मरम्मत के लिए पहले विदेश की कंपनी सहित अन्य कहीं कंपनियों को भी काम दिया गया था। लेकिन पूर्व की भाजपा सरकार के समय इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। ऐसे में कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही इस पुल के निर्माण कार्य को तेज गति से शुरू किया और अब कुछ दिनों में ही पुल वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया जाएगा। ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि यहां पर पुल में बेरिंग लगाने का काम भी पूरा कर दिया गया है और इस पर लोड टेस्ट भी किया गया। जो पूरी तरह से सफल रहा है। इस पुल को अब जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया जाएगा। वही पुल शुरू होने के बाद इसके निर्माण कार्य में हुई देरी और लापरवाही की भी जांच की जाएगी। अगर कोई अधिकारी इस मामले में दोषी पाया गया। तो उसे पर भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *