घुमारवीं सरकाघाट रोड पन्याला के पास पूरी तरह से सभी वाहनों के लिए बन्द

14 अगस्त 2023

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

घुमारवीं सरकाघाट रोड पन्याला के पास पूरी तरह से सभी वाहनों के लिए काफी समय के लिए अबरुद्ध हो चुका है
इस रोड पर भारी लैंड स्लाइड हुआ है जिस कारण यह रोड काफी जगह से बन हो चुका है आपको बता दे कि बनोह में भी इस रोड पर भारी भू स्खलन हुआ है और पहाड़ी पूरी सड़क पर आ जाने से दोनों तरफ की आवाजाही बन कर दी गई है यहाँ तक कि लोगो को पैदल आने जाने के लिए भी कोई विकल्प नही रहा था मगर कुठेड़ा लोक निर्माण विभाग चली ही हरकत में आया और स्थानीय लोगो के सहयोग से मात्र कुछ घण्टो में इस रोड को सुचारु कर दिया मगर गनीमत या रही कि पन्याला के पास भारी मात्रा में भूस्खलन होने की बजह से अभी घुमारवीं रोड़ पूर्णतः पन्याला के पास सभी वाहनों के लिए बंद है
विभाग अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है ताकि शाम तक इस रोड को खोल दिया जाए। कु की भारी मात्रा में इस रोड पर लोग ट्रैफिक करते है और अगर अब किसी को घुमारवीं जाना हो तो जाहु लदरौर दधोल हो कर जाना पड़ेगा जिस से समय और पैसे की बहुत बर्बादी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *