12 अगस्त 2023, भराड़ी
जनक राज शर्मा
शिक्षा खंड घुमारवीं प्रथम क्रीड़ा संघ की बैठक का आयोजन राजकीय प्राथमिक पाठशाला डंगार में किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता खंड क्रीड़ा अध्यक्षा मधु आशा धर्माणी ने की । बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कुठेड़ा में किया जाना था । वहां पर अंडर-19 की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है । अब शिक्षा खंड घुमारवीं प्रथम की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला डंगार में 26 अगस्त से 28 अगस्त तक किया जाएगा । इस बैठक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा , वी ई ई ओ सुनीता देवी , पीटीएफ जिला प्रधान रमेश शर्मा , पंचायत प्रधान अनीता देवी , उप प्रधान दीप सिंह , वार्ड सदस्य हेमलता , सीएचटी हुकम चंद शर्मा , उपेंद्र शर्मा , कृष्ण धीमान , वीरी सिंह , रतन सिंह , कश्मीरां देवी , महासचिव खूब सिंह ठाकुर, उप प्रधान संजीव गौतम , कोषाध्यक्ष राजीव शुक्ला , संयुक्त सचिव नरेश शर्मा , मनोहर लाल सहित अन्य लोगों ने बैठक में भाग लिया । यह जानकारी प्राथमिक शिक्षा संघ के प्रधान एवं महा सचिव खंड क्रीड़ा संघ होशियार सिंह ठाकुर ने दी ।