12 अगस्त 2023 भराड़ी

जनक राज शर्मा

दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में आई आपदा पर सहयोग करने बारे मंथन किया गया और सर्वसम्मति से 51हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया । समिति के महासचिव जेके शर्मा , मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी , डॉक्टर राजकुमार शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें । इसी के साथ समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा ने समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का बैठक में पहुंचने पर स्वागत व धन्यवाद किया और हिमाचल में आई आपदा पर सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर समिति द्वारा कुल 61000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई । जिसमें10000 रुपए गीता देवी पत्नी नरैणू राम गांव बड़ोगी भपराल को एकमात्र सहारा पोते की मौत पर आर्थिक सहायता दी गई तथा 51000 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेजे जाएंगे । इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी , उप प्रधान ज्ञानचंद भारद्वाज , महासचिव जे के शर्मा , कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा , सचिव कृष्ण लाल शर्मा , ओम प्रकाश शर्मा , जोगिंदर सिंह , हंसराज शर्मा , लालाराम , हरिराम , डॉ राजकुमार शर्मा , कश्मीर सिंह ठाकुर , रमेश चंद शर्मा , करम चंद राय , बलिराम शर्मा , राजेंद्र कुमार , देशराज भारद्वाज , दयालु राम , अमर सिंह ठाकुर , ज्ञान सिंह ठाकुर , रवि शर्मा , महंत राम प्रेस सचिव जनक राज शर्मा , ओम प्रकाश , परमानंद ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *