तमरोह गांव में भारी भूस्खलन, एक दर्जन घरों को खतरा
सड़क पर बना लाखों रुपए का डंगा चढ़ा भूस्खलन की भेंट
भूस्खलन से ढह गए सैकड़ों पेड़
आदर्श यादव
12 अगस्त
नाचन विधानसभा क्षेत्र की दियारगी पंचायत के तमरोह गांव में शुक्रवार रात को भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से सड़क के साथ लगा लाखों रुपए का डगा तथा दर्जनों पेड़ ढह गए जिससे सड़क के साथ लगते करीब एक दर्जन घरों को ढह जाने का खतरा बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही को ऑपरेटिव बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल तथा तहसीलदार बल्ह विपिन शर्मा व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया तथा लगातार हो रही बारिश से भूमि कटाव से बचाव के लिए भूस्खलन वाली जगह पर त्रिपाल डालें। मौसम कि अभी कुछ दिन और खराब रहने की संभावना के चलते भूस्खलन के साथ लगते घरों के परिवारों में दहशत का माहौल है
बॉक्स
सेथल में गिरी गौशाला
नाचन विधानसभा क्षेत्र की रजवाड़ी पंचायत के सेथल गांव में एक किसान की गौशाला भारी भूस्खलन के कारण ढह गई। गौशाला में पशु बंधे हुए थे जिन्हें कड़ी मशकत कर प्रभावित परिजनों व गांव वासियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बॉक्स
नाचन विधानसभा क्षेत्र में देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से भारी नुकसान हुआ है मैंने प्रशासन की टीम के साथ व्यक्तिगत रूप से जगह-जगह जाकर नुकसान का जायजा लिया तथा प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को फौरी रहता दिलाने का प्रयास किया है। नाचन की जनता से विनम्र आग्रह है कि भारी बारिश से सतर्क रहें और बिना काम से घर से ना निकले तथा प्रशासन का सहयोग करें। लाल सिंह कौशल, निदेशक हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक।
बॉक्स
नाचन विधानसभा क्षेत्र की दियारगी पंचायत के तमरोह गांव में भारी भूस्खलन हुआ है। सड़क किनारे के डगे के ढह जाने से यहां साथ लगते घरों को खतरा पैदा हो गया है। इन घरों में रहने वाले परिजनों को प्रशासन की ओर से सचेत रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही यहां और नुकसान ना हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर भूस्खलन की जगह तारपाल डालकर पानी के भाव को रोकने का प्रयास किया गया है।
विपिन शर्मा
तहसीलदार बल्ह
फोटो कैप्शन: नाचन विधानसभा क्षेत्र की दियारगी पंचायत के तमरोह गांव में भूस्खलन से हुए मंजर का दृश्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *